संयुक्त पत्रकार मोर्चा देवरिया ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे संयुक्त पत्रकार मोर्चा देवरिया ने जिलाधिकारी देवरिया आशुतोष निरंजन को बलिया में पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में जिले भर के पत्रकारों उपस्थित होकर रोष व्यक्त किया की प्रदेश सरकार और बलिया में जिला प्रशासन ने पत्रकार के विरुद्ध जो कृत्य किया है वह ठीक
नहीं है जिसको लेकर पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार को तत्काल रिहा कर डीएम बलिया को निलंबित करने का मांग किया और एसपी बलिया को भी वहां से हटाए जाने क मांग किया यह पत्रक जिलाधिकारी देवरिया आशुतोष निरंजन को सौंपा जिसमें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह जिला अध्यक्ष कमल पटेल नेशनल प्रेस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विपुल
तिवारी कामेश्व वर्मा अमर उजाला के पत्रकार धर्म प्रकाश तिवारी टीकम पार दिव्यांशु मौर्य भारत सुर्खियां कुटुंब जागरण के जिला बीर इरफान अली शेषनाथ यादव पत्रकार भटनी प्रमोद गुप्ता ब्यूरो चीफ रोजाना टाइम्स देवरिया मधु दर्पण हिंदी समाचार राकेश मद्धेशिया भटनी अयोध्या टाइम्स अमर भारती मकसूद अहमद
भोजपुरी विद्या भूषण श्रीवास्तव त्रिशूल बाबा समीम मझौली यादव जी मनोज कुमार यादव हरिशंकर गुप्ता राकेश मद्धेशिया गप्पू पांडे नवल सिंह जवाहर लाल गुप्ता, सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी टॉप 1 इंडिया न्यूज़ देवरिया,प्रेम कुमार यादव मीडिया प्रभारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे l