जनता द्वारा चुने गए नगर अध्यक्ष ने जनता को छला है
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भाटपार रानी नगर पंचायत भाटपार रानी की बात करें तो अब तक जो भी चूने गए नगर पंचायत अध्यक्ष भाटपार रानी के हुए उन लोगो ने नगर पंचायत भाटपार रानी की
देव तुल्य जनता को छला है।
जनता द्वारा चुने गए जितने भी नगर अध्यक्ष हुए उन लोगो की लापरवाही व गैरजिम्मेदाराना रवैया का परिणाम है कि भाटपार रानी आज भी एक मुख्य नाला ना होने के कारण विकास से कोसो दूर भाटपार रानी नगर पंचायत ।नगर की महान जनता अपने मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है।नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते जलनिकासी, शौचालय-मूत्रालय के साथ स्वच्छ व स्वस्थ व पर्यावरण के लिए आवश्यक पार्क या खेल मैदान तक का निर्माण नहीं हुआ है। नगरवासी कहते हैं कि चुनाव के वक्त सभी प्रत्याशी वादा करते हैं, लेकिन जीतने के बाद ध्यान नहीं देते हैं। भाटपार रानी की जनता का विश्वास खो चुके जनप्रतिनिधियों से विकास की आस टूट चुकी । इस बार नगर पंचायत भाटपार रानी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश यादव का कहना है कि आजतक मुख्य नाला व उससे संबंधित जलनिकासी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।बरसात होने पर सरकारी कार्यालयों सहित मुहल्लों व घरों में पानी घुस जाता है जिससे नगरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जलजमाव व कचरों के अंबार के चलते सड़न पैदा होती है,जो नाना प्रकार की बीमारियों की कारक है। श्री यादव का कहना है कि नगरवासी अबकी बार उसी को चुनें जो जनहित के गम्भीर समस्या जलनिकासी की
मुकम्मल व्यवस्था करे और पार्क यानी खेल मैदान निर्माण की बात करेगा, क्योंकि जनता अब नारकीय जीवन नहीं जीना चाहती है।इस बार नगर पंचायत भाटपार रानी की जनता भी अपने भाटपार रानी के गंभीर समस्या मुख्य नाला व उससे संबंधित समस्या के लिए लोकप्रिय नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्यासी राजेश
यादव को चुनने का मन बना रही हैं।