5 महीने पहले लार पुलिस को दिया गया प्रार्थना पत्र पर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही किया गया
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चौकी समीप चुरिंया गांव मे आज से पांच माहीना पहले एक मार पिट का प्रार्थना पत्र हरिवंश राजभर के द्वारा लार पुलिस को दिया गया था जो की उनके बेटे को उनके ही गांव के कुछ मन चले लडको के द्वारा पिटा गया था जिसको लार सि.एच.सी से रेफर कर देवरिया सदर हास्पीटल के लिए भेज दिया गया था जिसको एक महीने के लिए वहा भर्ती कर के इलाज हुआ था मगर लार पुलिस को दिया गया प्रार्थना पत्र पर लार पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया जिसका वजह है की वही लडका फिर से हरिवंश राजभर के लडके को रास्ते मे घेर कर परेशान व फिर से मारने की धमकी दे रहा है क्या लार पुलिस किसी बडी़ घटना का इंतजार कर रही है या कार्यवाही करने मे कोई दिक्कत हो रही है हरिवंश राजभर ने कहा की हम अपने बेटे को लेकर उचीत कार्यवाही के लिए देवरिया कप्तान साहब के पास जायेगे वही कुछ हमारे लिए उचीत कार्यवाही करा सकते है अब यह देखना है की क्या हरिवंश राजभर देवरिया कप्तान के पास जाते है और क्या उनको न्याय मिलता है या नही।