आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सभा कुंवर कुशवाहा ने किया
1 min read
रिपोर्ट – साड्डा हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भाटपार रानी स्थानीय तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी एवं बनकटा में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एक
सप्ताह तक आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आमजन को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य की है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीबों को ₹ पांच लाख सालाना तक का जहां निशुल्क इलाज हो रहा हैं।
गोरखपुर में एम्स एवं देवरिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराकर सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आमजन के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक कार्य करने जा रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होगा 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता डॉ अरविंद सहाय ने कहा कि भाजपा सरकार में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उनके जीवन को खुशहाल बनाने का काम किया गया है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से 80% तक सस्ती दवाएं आमजन को उपलब्ध हो रही हैं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्टाल लगे हुए थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी बनकटा निरंजन मिश्रा, ब्लाक प्रमुख बनकटा बिंदा सिंह कुशवाहा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भाटपार रानी डॉक्टर इमाम हुसैन सिद्दीकी, डॉ मुरारी राय, डॉ आबिद अली, मारकंडेय सिंह, योग शिक्षक जितेंद्र दीक्षित, वेद प्रकाश दुबे, भाजपा नेता सुशील कुमार शाही, संतोष पटेल, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, संजय पटेल, अनिरुद्ध कुशवाहा, देवा मोर्या, परमहंस कुशवाहा, लाल
बहादुर, धर्मेंद्र प्रधान, अमरेंद्र मोर्या, लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, योगेंद्र कुशवाहा, नंद कुमार पटेल, घनश्याम कुशवाहा, दुर्गेश्वर सोनी, हनुमान जयसवाल, लक्ष्मण वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, हरिकेश कुशवाहा, राजेश गुप्ता, लाल बाबू यादव, चंदन मद्धेशिया, जितेंद्र जयसवाल सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।