सीडीओ ने की समस्त पेंशन निर्माण कार्य की समीक्षा
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र
कुमार ने आज गूगल मीट के माध्यम से समस्त प्रकार के पेंशन, शादी अनुदान, कन्या सुमंगला, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण में सभी खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (स0क0) को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन त्वरित गति से आधार प्रमाणीकरण कराये, यदि पेंशनर अपना आधार लिंक नहीं करायेगें तो पेंशन की अगली किस्त की धनराशि बाधित हो जायेगी तथा प्रगति से प्रत्येक दिवस जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। जहेन्द्र यादव स०वि०अ० (स०क०) बरहज, मनोज सिंह स०वि०अ० (स०क०) भागलपुर व राकेश यादव स०वि०अ० ( स०क०) सलेमपुर में आधार प्रमाणीकरण की प्रगति सबसे कम पाया गया, जिन्हें चेतावनी जारी
करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया। समीक्षा में कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत विकास खण्ड भाटपाररानी, गौरी बाजार, लार, सलेमपुर, पथरदेवा, रामपुर कारखाना में खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित पाया गया, जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश मुख्य विकास
अधिकारी ने दिए। निराश्रित महिला पेंशन/विधवा पेंशन विधवा पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड भलुअनी, रुद्रपुर, गौरीबाजार, लार, रामपुर कारखाना, भागलपुर व बनकटा में खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित पाया गया, जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश उन्होने दिए।