ईद उल फिटर अक्षय तृतीय एवं परशुराम जयंती के दृष्टिगण हुई पीस कमेटी की बैठक
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं डीआईजी/पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति
मिश्र की उपस्थिति में आगामी ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के दृष्टिगत आज पुलिस लाइन प्रेक्षागृह में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें त्योहारों को आपसी सौहार्द एवं समरसता पूर्ण वातावरण मनाने के लिए विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ व्यापक विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उपरांत जनपद
के अधिकांश धर्मस्थलों से स्वतः लाउडस्पीकर हटाने तथा निर्धारित सीमा में ध्वनि उपकरणों का प्रयोग करने के लिए सभी धर्म गुरुओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि अभी भी कुछ धर्मस्थलों में लाउडस्पीकर शेष रह गए हैं। उन्होंने सभी धर्माचार्यों से माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर स्वयं से ही धर्मस्थलों से स्पीकर हटाने का अनुरोध किया।जिलाधिकारी ने कहा कि उपर्युक्त त्योहारों को देखते हुए समस्त नगर निकायों एवं जिला पंचायती राज अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में आने वाले धर्म स्थलों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। ईद-उल-फितर के दृष्टिगत आवारा पशुओं को बाड़े में बंद करने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग त्योहार के दिन निर्बाधित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे, जिससे लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो । विद्युत विभाग त्योहार के दिन लोकल फॉल्ट और ट्रांसफार्मर संबन्धी समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाए। स्वास्थ्य विभाग किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों को तैनात किया जाए। पर्व के दिन एम्बुलेंस सेवा सुचारू रूप से चलेगी।