क्षेत्राधिकारी ललिया राधा रमण सिंह द्वारा आगामी त्यौहार ईद के दृष्टिगत थाना ललिया पुलिस चौकी मथुरा बाजार क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट -आशीष कुमार वर्मा
क्षेत्राधिकारी ललिया राधा रमण सिंह द्वारा आगामी त्यौहार ईद के दृष्टिगत थाना ललिया पुलिस चौकी मथुरा बाजार क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
जनपद बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा आगामी ईद त्योहार के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह* द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना ललिया क्षेत्र अंतर्गत मथुरा बाजार में फ्लैग मार्च किया गया।
इस दौरान महोदय द्वारा कस्बे के *चौराहों,मार्केट एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं* की गहनता से चेकिंग की गई ।
बड़े प्रतिष्ठानों/ आभूषण व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों के अंदर एवं बाहर *सीसीटीवी* कैमरे लगाने की अपील की गई।
सड़कों के किनारे अवैध रूप से पटरियों पर *अतिक्रमण किये हुए दुकानो* को हटवाया गया तथा भविष्य में अतिक्रमण करने पर आवश्यक विधिक *कार्यवाही* की चेतावनी दी गई।