भगवान परशुराम की जन्मोत्सव भब्य रूप से मनाया गया
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला रिपोर्टर देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के पिपरा रामधर में पंडित राहुल कुमार शुक्ल ज्योतिषी जी के नेतृत्व में श्री जमदग्नि पुत्र परशुराम मंदिर निर्माण स्थल पिपरा रामधर सलेमपुर में भव्य एवं दिव्य मनाया गया जिसमें उपस्थित सैकड़ों ब्राह्मण भाई एवं
परशुराम भक्त रहे भगवान परशुराम जी के वैदिक मंत्रोचारण के साथ पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण सहित 11,000 परशुराम गायत्री का हवनात्मक पाठ के साथ आरती एवं पुन्यवाहति किया गया।
जिसमें पंडित शिवम तिवारी जी को मंदिर का वर्तमान पुजारी घोषित किया गया जिसमे उपस्थित मुख्य अतिथि रागनी पांडेय भावी सांसद देवरिया सदर के सहयोगी संजय दुबे जी , विशिष्ट अतिथि प्रमोद मिश्रा जनार्दन पांडेय जी थाना अध्यक्ष मईल प्रमोद सिंह जी , देवेंद्र मिश्रा जी ,राहुल पांडेय जी ,पुनीत तिवारी जी , निपु शास्त्री जी, वैभव मणि त्रिपाठी ,चंद्रप्रकाश मिश्रा जी देवेंद्र मिश्रा जी, महन्थ रामीश्वर दास जी सहित समस्त परशुराम भक्त उपस्थित रहे ।