देवरिया नेहरू युवा केंद्र मे 8 वे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला रिपोर्टर देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे विभिन्न खण्डों में कार्यरत समस्त
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको के नेतृत्व में 08वे अंतर्राष्ट्रीय योग
दिवस के निमित “योग महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक 14 मई 2022 को विकास खण्ड लार के अंतर्गत
ग्राम पंचायत महूजा के कुसुमा टोला स्थित सेंट जान
पब्लिक स्कूल पर लार के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत
पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सेंट जान पब्लिक स्कूल के प्रबंधक
पंडित धनंजय भूषण मालवीय जी के द्वारा युवाओं के
आदर्श व प्रेणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर
दीप प्रज्वलित कर किया गया।
धनंजय भूषण मालवीय जी ने योग के महत्व पर प्रकाश
डालते हुए कहा कि मनुष्य शरीर को स्वस्थ रखने के लिए
व्यायाम की आवश्यकता होती है और व्यायाम यदि किसी
व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से किया जाता है तो यह उससे
फायदा होने के बजाय नुकसान होता है। जीवन का ज्ञान
ही आयुर्वेद है जिसमे मानव की लगभग सभी शारीरिक
और मानसिक बीमारियों से रक्षा की जाती है।उन्होंने
उपस्थित सभी युवाओं को योग की विभिन्न क्रियाएं
करवाई और अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए योग
करने की अपील की।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय ने कहा कि योग
भारत की प्राचीन जीवन पद्धति है।योग के माध्यम से
शरीर मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ रखा जा
सकता है। शरीर मन एवं मस्तिष्क के स्वस्थ रहने से
व्यक्ति स्वयं को अपने आप में स्वस्थ महसूस करता है।
उक्त अवसर पर प्रशांत मालवीय, कृष्णमोहन
पाण्डेय,अरविंद पांडेय,संतोष कुमार ठाकुर,राहुल निषाद,
सत्येद्र कुमार, अनुराग कुमार, नीरज पाण्डेय, मोनू पाण्डेय
समेत अनेक युवाओं की उपस्थिति रही।